डेली बिहार न्यूज़ (https://www.dailybiharnews.in) बिहार के नवादा जिले से संचालित होती है। तथा इसका संक्षिप्त रूप DBN है, यहां आपको बिहार की तमाम नई नई खबरें तथा देश विदेश की कुछ ब्रेकिंग न्यूज़ मिलती है।
हमारा प्रयास आपको, बिहार तथा देश विदेश की तमाम नई नई खबरों से अपडेट रखने की है अगर आप बिहार से संबंध रखते हैं या फिर बिहार तथा देश विदेश की नई खबरें, जानना पसंद करते हैं तो आपको हमारा यह वेबसाइट (https://www.dailybiharnews.in) नई-नई खबरों से अवगत कराता है।
यहाँ हम बिहार के सभी जिले की घटनाओं को, सरकार की नई योजनाओं, नए न्यूज़ को आपके सामने प्रदर्शित करते हैं।
डेली बिहार न्यूज़ की टीम के बारे में।
हमारे कंटेंट राइटर:
1. निशांत कुमार - निशांत कुमार डेली बिहार न्यूज़ के फाउंडर, मुख्य विश्लेषक तथा कंटेंट चेकर स्पेशलिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं। कोई भी न्यूज़ पब्लिश होने से पहले इनके द्वारा क्वालिटी चेक की जाती है। इन्होंने अपनी शिक्षा स्नातक राजनीति विज्ञान में, बोध गया मगध यूनिवर्सिटी से की है। शुरुआत से ही पॉलिटिक्स तथा देश विदेश के तजा तरीन न्यूज़ में दिलचस्पी के कारण इन्होंने न्यूज़ पोर्टल शुरू करने की इच्छा जाहिर की।
2. शत्रुंजय कुमार - ये डेली बिहार न्यूज़ के मुख्य लेखक के तौर पर कार्यरत है। इन्हें न्यूज़ पोर्टल के लिए कंटेंट राइटिंग का अच्छा अनुभव है। और इनकी शिक्षा अभी मगध यूनिवर्सिटी बोध गया से स्नातक (मैथ) Pursuing हैं।
3. राकेश कुमार - ये हमारे सहायक कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत है। इन्होंने अपनी शिक्षा स्नातक (साइंस सब्जेक्ट) मगध यूनिवर्सिटी से की है। तथा देश विदेश की दिन प्रतिदिन की घटनाओं पर प्रकाश डालने में इनकी अच्छी रूचि है।
फीडबैक के लिए ईमेल contact.dailybiharnews@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें