जाने दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब का इतिहास तथा अपलोड हुए पहले वीडियो की कहानी।
आज ही के दिन 16 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड हुए पहले वीडियो की कहानी।
यूट्यूब पर पहला वीडियो 16 साल पहले यानी 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था वीडियो की अवधि केवल 18 सेकंड की थी।
किसने अपलोड किया था यूट्यूब पर पहला वीडियो
यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम ने यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया था। अमेरिका के सैन डियागो में बनाए गए इस वीडियो को जावेद के दोस्त याकोव लपित्स्की ने रिकॉर्ड किया था। इस प्रकार याकोव यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने वाले पहले शख्स भी हैं। वीडियो का टाइटल है 'मी एट द जू।"
वीडियो में जावेद करीम एक चिड़ियाघर में खड़े हैं और उनके पीछे हाथी दिखाई दे रहा है। करीम कह रहे हैं- "तो यहां हम हाथियों के सामने हैं. इनके बारे में अच्छी बात यह है कि इनकी काफी लंबी सूंड है, और यह अच्छा है।"
वीडियो पर कितने व्यूज
छोटा सा वीडियो इंटरनेट हिस्ट्री का अहम दस्तावेज है। इसे अब तक 22 करोड़ से अधिक व्यूज और 1.1 करोड़ से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा वीडियो पर आए कमेंट की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जावेद नाम से बनाए गए इस चैनल पर सिर्फ यही एक वीडियो अपलोड किया गया है।
टेकओवर
यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड होने के 18 महीने बाद यानी अक्टूबर 2006 में यूट्यूब को गूगल ने डॉलर 1.65 अरब में खरीद लिया था। को फाउंडर जावेद करीम को डॉलर 64 मिलियन से अधिक मूल्य के 137,443 शेयर प्राप्त हुए थे।
तारीख: 23/04/2022
लेखक: राकेश कुमार।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें