नवादा, प्यार में युवती ने दी अपनी जान।
बताया जा रहा है कि देवानंद साव की 21 वर्षीय पुत्री रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों ने रजौली पुलिस को दी तो घटना स्थल पर SI कमलेश कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
बताया जा रहा है की गांव के ही संकर साव के पुत्र पिंटू साव के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए लड़के के विवाह के लिए जब जब लड़की पक्ष युवक को देखने आते थे तो लड़का शादी काट देता था।
इसी बीच जब युवती को पता चला की युवक (पिंटू साव) को लड़की वाले देखने आते है और उसकी शादी सेट हो गयी है तो युवती आवेश में आकर बीती रात आत्महत्या कर ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें